भागलपुर, फरवरी 1 -- बरहट, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पत्नेश्वर पहाड़ किउल नदी के तट पर स्थित जिले के एकमात्र सूर्य मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी सामूहिक सूर्योपासना कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पूजा एवं हवन कार्य संपन्न होगा जिसमें जिले के गणमान्य भाग लेंगे।जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के संयोजक अनिल कुमार मिश्र ने बताया इस बार माघ शुक्ल पक्ष पंचमी सोमवार दिन 9 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। तथा 9 बजकर 37 मिनट से सुबह 7 बजकर 15 मिनट मंगलवार तक षष्ठी रहेगी। फिर 7 बजकर 16 मिनट से माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी व्रत का प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया प्रत्यक्ष देव भगवान सूर्यनारायण का वर्णन कई सभ्यताओं तथा धर्मों में मिलता है। माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव का आविर्भाव हुआ था ऐसा पुराणों में वर्णित है। इस को अच...