भागलपुर, फरवरी 25 -- झाझा, निज संवाददाता। राज्य पक्षी महोत्सव कलरव के लिए एक बार फिर सज-धजकर तैयार है नागी पक्षी आश्रयणी। झाझा की चौहद्दी में पसरी नागी गुरु एवं शुक्रवार को एक बार फिर पक्षियों एवं पक्षी प्रेमियों के बड़े समागम की साक्षी बनने और अपने आंचल में आगंतुकों की अगवानी व आतिथ्य सत्कार को पूरी तरह तैयार दिख रही है। उक्त गौरवपूर्ण समागम की मेजबानी कर रहा सूबे के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का जमुई वन प्रमंडल परिवार के वनरक्षी से ले वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) तक मेहमानों के खैरमकदम व इस्तेकबाल को मानों पलक-पांवड़े बिछाए हैं। तो फिर देर किस बात की है.....सृष्टि व प्रकृति की सबसे सुंदर,कोमल व विविधता पूर्ण संरचना तथा अपने प्यारे पक्षी मित्रों से मिलने व उनके दीदार के नयनसुख को आप भी नागी में पधारें,पक्षी प्रेमियों को यह खुला ...