भागलपुर, नवम्बर 6 -- सोनो, निज संवाददाता। बदहाल बिहार में जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को मौका दिया तो प्रदेश को सवारने व सजाने के काम किया गया।प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित किया व न्याय के साथ विकास की परिकल्पना के साथ सभी वर्ग सभी तबके तथा समाज के अंतिम व्यक्ति की उत्थान की योजना बनाई गई।पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था के साथ साथ सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35% आरक्षण की व्यवस्था कर महिला शशक्तिकरण के दिशा में शशक्त प्रयास किया गया।उक्त बातें प्रखंड के बाबा झुमराज की धरती बटिया थाना के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।उन्होंने कहा कि महिला शशक्तिकरण के तहत प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा स्वंग सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया गया आज 1 करोड़ 40 लाख मह...