भागलपुर, अक्टूबर 18 -- चकाई । निज संवाददाता चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के कोहवाराटांड गांव स्थित फ्यूचर दर्पण स्कूल में शनिवार को दीपावली के उपलक्ष्य पर छात्रों ने रंगोली बनाकर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर नीरज कुमार ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीपावली का पर्व असत्य पर सत्य की विजय की प्रतीक का पर्व है। असत्य को पराजित कर सत्य पर जीत हासिल करने के बाद बनवास से भगवान श्री राम के वापस आयोध्या लौटने की खुशी मनाई गई थी। तब से दीपावली का पर्व दीपोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। स्कूल के बच्चों को इस अवसर पर दीपावली की शुभाकामना दी। स्कूल के सभी छात्र-छात्रों ने मिलकर इस अवसर पर रंगोली बनाई। स्कूल के डायरेक्टर ने इस अवसर पर छात्र-छात्रों को दीपावली का पर्व स्वच्छता से मनाने एवं...