भागलपुर, जुलाई 16 -- बरहट। निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के महमदली में मंगलवार को निजी जमीन पर मंदिर निर्माण कार्य का विरोध करना जमीन मालिक को भारी पड़ गया। गुस्साए भीड़ ने जमीन मालिक सहित तीन अन्य को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस आशय को लेकर बरहट थाना में आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में पीड़िता रंजू देवी पति सुबोध वर्णवाल,ग्राम -मटिया ने बताई कि उन्होंने बरहट के महमदली में जमीन खरीदा जिसका दखल कब्जा उसके पास है। ग्रामीणों द्वारा पता चला कि उसके जमीन पर स्थानीय लोग मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिए। मंगलवार को जब वो अपनी बहन, मां व बच्चों संग वहां पहुंची जो देखा उनके जमीन पर ईंट बालू गिरा है।तब वह मुखिया पति को बुलाकर मामले की छानबीन कर रही थी।इसी बीच गांवों में संजय चौरसिया, दयानंद चौरसिया सह...