भागलपुर, दिसम्बर 31 -- जमुई:-नव वर्ष (2026) की पूर्व संध्या पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में वर्ष 2025 की विदाई व नव वर्ष 2026 के स्वागत पर केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय सहायक प्राचार्य डॉ.गौरी शंकर पासवान ने कहा कि वर्ष 2025 हमें संघर्ष संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराकर विदा हो रहा है। वही नव वर्ष 2026 आशाओं की नई सुबह, संकल्पना की नई रोशनी ,सामाजिक पुनर्निर्माण का अवसर और नई संभावनाओं का द्वार है। वर्ष 2025 की विदाई केवल एक तारीख का अंत नहीं, बल्कि अनुभवों की पूंजी को सहेजने का एक क्षण है। समय का परिवर्तन केवल कैलेंडर का पलटना नहीं होता, यह आत्ममंथन, आत्ममूल्यांकन और नवसंकल्प का सुअवसर होता है। वर्ष 2025 को विदा करने का मतलब उसे भूलना नहीं, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना है। नव वर्ष का स्वागत आति...