भागलपुर, जून 21 -- बरहट। निज संवाददाता अब प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट जमुई में कला संकाय की भी पढाई होगी। इसके पहले सिर्फ विज्ञान संकाय की पढ़ाई हो रही थी। इसके लिए नवोदय विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने से नवोदय के बच्चों सहित जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।इसका कारण यह है कि नवोदय उत्तीर्ण बच्चे जो मैट्रिक के बाद कला पढ़ना चाहते थे उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता था किन्तु अब वे इसी विद्यालय से कला संकाय में इंटर की पढ़ाई कर सकेंगे। जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि इच्छुक वैसे छात्र छात्राएं जो किसी मान्यता प्राप्त एवं सरकारी स्कूल से इस वर्ष दशम की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई के लिए विज्ञान एवं कला संकाय में नामांकन कराने के इच्छुक हैं वो...