भागलपुर, अप्रैल 22 -- जमुई। खैरा थाना अंतर्गत निजुआरा गांव में नवनिर्मित शिवमंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन आगामी 23 अप्रैल को होगा। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सैकड़ों महिलाएं और युवतियां कलश यात्रा में भाग लेंगे। 24 अप्रैल को जलाभिषेक एवं शिव कथा का आयोजन होगा। 25 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा और भक्ति जागरण का आयोजन होगा। 26 अप्रैल को रामधुनी जबकि 27 अप्रैल को भक्ति गायक विक्की छावड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव में उत्सवी माहौल है। बघेल संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेवा समिति के पंकज सिंह ने बताया कि बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। लोगों में उत्साह है। आसपास के इलाके में भक्तमय वातावरण के बीच लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने को आतुर हैं। उन्हों...