भागलपुर, मई 26 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा में टोटो चालक लोगों के लिए सुविधा की जगह परेशानी का सबब बने हुए हैं। यहां के अधिकांश टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से नगर एवं मुख्य बाजार में वाहन चलाने से बाइक सवार क्या, पैदल चलने वाले भी रोज परेशान होते रहते हैं। और ऐसी स्थिति का सामना करने वाले पुलिस सिविल प्रशासन नगर परिषद प्रशासन के अलावे जिला प्रशासन को कोसते अक्सर सुन जा सकते हैं। ऐसे ही चालकों को जागरूक करने के लिए यहां के बुद्धिजीवी प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बेतरतीब तरीके से टोटो चालकों को प्रशिक्षित एवं जागरूक नहीं किया गया तो लोग मुख्य बाजार आना ही बंद कर देंगे। सड़क पर दिखेगी अगर तो सिर्फ टोटो और कोई वाहन या पैदल चलने वाले नहीं। इस कारण झाझा बाजार मुख्य सड़क में सड़क जाम से आमजन त्राहि-त्राहि क...