भागलपुर, अप्रैल 21 -- जमुई। पिछले दो दशक तक नक्सलियों का नक्सली संगठन का डंस झेल चुका जमुई पिछले कुछ वर्षों से राहत महसूस कर रहा है। नक्सली संगठन का अंतिम कील प्रवक्ता अविनाश द के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जमुई में नक्सली गतिविधि पूरी तरह से समाप्त होने की संभावना जताई जा रही है। नक्सली कमांडर अविनाश लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर जिले में काफी सक्रिय था। केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रवेश दा के साथ रहकर नक्सली घटनाओं को योजना देने की रणनीति बनाने में अविनाश माहिर था। झारखंड सरकार ने 25 लख रुपए का इनाम अविनाश पर घोषित कर रखा था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झारखंड के बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने और बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जाने की जानकारी मिल रही है। मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी विवेक, ...