भागलपुर, अगस्त 16 -- चंद्रमंडीह । निज संवाददाता चकाई प्रखंड के राधाकृष्ण मंदिर एवं ठाकुरबड़ियों में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ शनिवार देर रात को कृष्णजमाष्टमी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान प्रखंड के तीनघारा, लीलुडीह, पेटरपहरी, कियाजोरी, सतशाला, खासचकाई, गोला, चकाई बाजार, माधोपुर आदि ठाकुरबड़ियों में पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की। देर रात कृष्ण जन्मोत्सव के बाद नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हांथी घोड़ा पालकी की भजन से भक्तों ने झूम उठे। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव की जमकर खुशियां मनाई गईं। श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मध्य रात्री तक श्रद्धालु बड़ी संख्या ...