भागलपुर, नवम्बर 1 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखण्ड के गुगुलडीह पंचायत के पांडेय टोला में शुक्रवार की रात श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं कार्तिक-एकादशी उद्यापन से पूरा पंचायत भक्तिमय हो गया। कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित लखन पांडेय ने अपनी सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भगवान के भक्ति के दिव्य चरित्रों का रसपान कराया। उन्होंने ध्रुव चरित्र की अटूट बाल-भक्ति, भरत चरित्र के सर्वोच्च त्याग, पतित-पावन अजामिल उपाख्यान, भक्त शिरोमणि प्रह्लाद चरित्र के अडिग विश्वास और शरणागति के प्रतीक गजेन्द्र मोक्ष की हृदयस्पर्शी कथाओं का वर्णन किया। कथा श्रवण के दौरान उपस्थित भक्तों ने भाव-विभोर होकर "राधे-राधे" और "हरे कृष्णा" के जयघोष किए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और भक्तों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ लिया और आत्मिक शांति का अनुभव...