भागलपुर, मई 3 -- अलीगज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा पंचायत के धनार गांव में बेखौफ चोरों ने शुक्रवार रात्री को तीन घरो को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली। इसमें चंद्रदीप थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार नरेश पासवान, रणजीत पासवान,व शिक्षक रामचन्द्र पासवान के घरों का ताला तोड़कर ,घर मे रखे समान तथा गोदरेज में रखे सोने तथा चांदी के जेवर,बर्तन,कपड़ा,आदि कई बहुमूल्य समान की चोरी कर ली। पीड़ित शिक्षक रामचन्द्र पासवान,ने बताया कि हमारा परिवार नवादा में रहता है,मेरी का देहांत हो गया था,हमलोंग श्राद्ध करने के लिए धनबाद चल गए थे,जबकि नरेश चौकीदार एवम उनका परिवार,तथा रणजीत पासवान सपरिवार ,शादी समारोह में भाग लेने के लिए रिश्तेदार के यहा चले गए थे,मौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया इसी रात को बगल के गांव नवादा जि...