भागलपुर, अक्टूबर 13 -- झाझा, नगर संवाददाता दो बाइक की सोमवार को हुई टक्कर में दो शिक्षक घायल हो गए। घायल शिक्षकों को प्रमुख प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। दोनो शिक्षक एक ही बाइक से विद्यालय जा रहे थे। घटना सोमवार की सुबह की है जहां एनएच 333 में कैनरा बैंक हथिया के पास बाइक से विद्यालय जा रहे दो शिक्षक की बाइक में सामने से तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटाना में दोनो शिक्षक सड़क पर गिर कर घायल हो गए। ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा। इधर घायल अवस्था मे गिरे पड़े दोनो शिक्षकों को प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव एवं अन्य लोगों ने आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर नबाब ने दोनो घायल शिक्षक का इलाज किया। घायल ...