भागलपुर, अप्रैल 15 -- जमुई। टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह में आपसी विवाद को लेकर सोमवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग तो दूसरे पक्ष से दो लोग यानि कुल 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी का इलाज किया गया। एक पक्ष से घायलों में त्रिवेणी रावत और उनकी पत्नी जया देवी व बहु नेहा कुमारी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से बुलु रावत और उनकी पत्नी किरण देवी घायल हुए हैं। वहीं रात ज्यादा होने की वजह से इलाज के बाद मंगलवार को टाउन थाना में आवेदन दिया जाएगा।।दोनो पक्ष के घायलों ने एक- दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। एक पक्ष के घायल का आरोप है कि छत से पानी गिराने को लेकर मारपीट की गई है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि गाड़ी हटाने के लिए कहने पर मारप...