भागलपुर, मार्च 2 -- जमुई। जमुई- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो बिशनपुर गांव के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा मृतक व्यक्ति के शव और घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया ,जबकि मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नुमर गांव निवासी कुसो यादव पिता स्व नारायण यादव उम्र 45 साल के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान प्रभु यादव पिता स्व छोटन यादव उम्र 65 साल के रूप में हुई है। बताया जाता है...