भागलपुर, नवम्बर 8 -- जमुई । नगर संवाददाता महागठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर शनिवार को तेजस्वी यादव चकाई और झाझा में जनसभाएं करने के बाद जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचे। लगभग 10 मिनट के संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने भीड़ से सीधे कहा कि इस बार सभी लोग एकजुट होकर संविधान और देश को बचाने के लिए मतदान करें। तेजस्वी ने कहा कि उनकी अपील किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि "सभी हिंदू, सभी मुसलमान भाइयों और बहनों" के लिए है, ताकि बिहार का भविष्य मजबूत हो सके।तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर आश्वासन दिया कि अब पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बिहार के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर रोजगार और स्वास्थ्य तक की सभी मूलभूत व्यवस्थाएं राज्य में सुदृढ़ की जाएंगी। मंच से उन्होंने जनता से पूछा कि क्या महा...