भागलपुर, अक्टूबर 6 -- सोनो। 5 दशकों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुनः बहुप्रतीक्षित बहुउपयोगी बरनार जलाशय परियोजना का बर्चुअल शिलान्यास कर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है। परियोजना को पूर्ण होने से न केवल कृषि के क्षेत्र में क्रांति आयेगी बल्कि इस परियोजना से क्षेत्र के विकास के कई संभावनाओं के द्वारा भी खुलेगी। बरनार जलाशय परियोजना पूर्ण होने के बाद सोनो प्रखंड समेत जिले के प्रगति,उन्नति व समृद्धि के पंख लग जायेंगे ,जो क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों को समृद्ध व सूखी जीवन के परिकल्पना को साकार करेगा। योजना के पूर्ण हो जाने के बाद सबसे बड़ी क्रांति कृषि क्षेत्र में आयेगी ,आज सिंचाई के संसाधनों के अभाव में कृषि कार्य से विमुख होकर बड़े पैमाने पर किसानों व मजदूरों का पलायन अन्य प्रदेशों में हो रहा है, जब कि...