भागलपुर, जुलाई 16 -- जमुई। झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्रामीण सड़कों का बुधवार को विधायक दामोदर रावत ने कार्यारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झाझा विधानसभा क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है। सड़कों से संबंधित जो भी चिरप्रतीक्षित मांगे हैं, चुनाव से पूर्व सभी को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने रतनपुर रेलवे गुमटी से चौरा नयागांव, गंगरा से गिद्धौर रेलवे स्टेशन और धोबघट से मोरा गांव तक के सड़कों का कार्यारंभ किया गया। यह सभी सड़क जर्जर अवस्था में थी। उस क्षेत्र के लोग सड़क के कायाकल्प लगातार मांग कर रहे थे। विधायक दामोदर रावत ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका संकल्प है और यह संकल्प आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में सरकार बेहतर काम कर रही है। जो भी लोग अ...