भागलपुर, मई 31 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के महाराजगंज स्थित स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार भगत के विधिशाला सह संवाद कक्ष में तंबाकू मानव और समाज के लिए हानिकारक विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता प्रभाव कुमार भारत ने की। मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता और केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान ने कहा कि तंबाकू मानव,समाज और अर्थव्यवस्था तीनों के लिए हानिकारक है। तंबाकू सेवन का सीधा असर अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ता बोझ, कार्य उत्पादकता में गिरावट और श्रमिकों की असमय मृत्यु से देश की आर्थिक प्रगति बाधित होती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त भारत बनाना वर्तमान समय की आवश्यकता और मां...