भागलपुर, नवम्बर 22 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, विधान पार्षद सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े भाजपा के कर्मठ और जुझारू नेता डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को बिहार सरकार में सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाए जाने पर चंद्रवंशी समाज समेत तमाम अति पिछड़ों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। उक्त बातें अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के दक्षिणी बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। चंद्रवंशी समाज के लोगों ने जुट कर शनिवार को मां जगत जननी जगदंबा मंदिर सिकंदरा चौक पर उनके मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष में पूजा अर्चना कर एक दूसरे में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। ज्ञात हो कि डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी भाजपा के प्रति समर्पित, लग्नशील और कर्...