भागलपुर, जून 9 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन ने जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड के तहत माधोपुर स्थित महावीर वाटिका जैव विविधता उद्यान का परिभ्रमण किया। डीएफओ तेजस जायसवाल ने डीएम को कार्बन फॉरेस्ट , स्थानिक जैव विविधता खंड , नर्सरी , प्रशासनिक भवन , त्रिफला वन , महावीर कुंड सहित इस उद्यान के विभिन्न हिस्सों का परिभ्रमण कराया और वांछित जानकारी दी। डीएम इस दरम्यान महावीर वाटिका में गाछ रोपकर अपने परिभ्रमण को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि यह काफी सुंदर वाटिका है। लोग यहां आकर इन सब पौधों के बारे में जानेंगे और इस उद्यान में प्राकृत्तिक छटा का आनंद उठा सकेंगे। डीएम ने महावीर वाटिका का और विस्तारीकरण किए जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसकी खुबसूरती में वृद्धि के लिए यह नितांत जरूरी है। इसमें पक्षियों के लिए भी आश्रय की व्यवस्था करें...