भागलपुर, दिसम्बर 22 -- ********************************जमुई। अक्सर हमारे समाज में कुछ ऐसी बातें होती रहती हैं जो हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। इसी तरह का एक अनूठा कार्य जमुई डीएम सह गांधी ग्रंथागार के अध्यक्ष ने शुरू किया है , जो हर आम और खास को एक नयी दिशा दिखा रहा है। डीएम श्री नवीन ने "किताब दान" मुहिम की शुरुआत की है। जिले में इसका जबरदस्त असर दिखने लगा है। श्री नवीन ने सोमवार को गांधी पुस्तकालय को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराया। उन्होंने मौके पर कहा कि किताब दान महादान है। पढ़नहारों को इससे लाभ होगा। प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नामित किताबों से मदद मिलेगी। उनका ज्ञानवर्धन के साथ क्षमतावर्धन होगा। आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण इलाकों के पाठकों को ज्यादा सहूलियत होगी। डीएम ने ग्रंथा...