भागलपुर, नवम्बर 8 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता जमुई में स्वीप कोषांग के सौजन्य से वोटर जागरुकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। साइकिल सवारों की जमात उत्साह और उमंग के साथ रैली में हिस्सा लिया और निर्वाचकों को 11 नवंबर को वोट देने के लिए प्रेरित किया। डीएम श्री नवीन सुबह में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से झंडी दिखाकर साइकिल जागरूकता रैली को रवाना किया। बाद में डीएम श्री नवीन और एसपी विश्वजीत दयाल ने भी साइकिल की सवारी करते हुए सड़क पर उतरे और वोटरों को 11नवंबर को अनिवार्य रूप से घर से निकल कर मतदान करने का संदेश दिया। पदस्थ द्वय के कुशल नेतृत्व में साइकिल सवारों की जमात सतगामा , खैरमा के रास्ते पतनेश्वर चौक पहुंचा और यहीं पर इसका समापन किया गया। टोली में ओहदेदार , प्रबुद्धजन , युवा , स्कूली बच्चे समेत सैकड़ों नागरिक शामिल थे। जागरूकता मुहिम के द...