भागलपुर, जुलाई 29 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत चोरकट्टा गांव निवासी एक किशोर की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।जबकि चार किशोर घायल हो गए।मृतक की पहचान चोरकट्टा गांव निवासी पिंटू रजक के पुत्र अजय कुमार रजक 14वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चोरकट्टा गांव के पांच किशोर मंगलवार की दोपहर गांव के समीप मैदान की ओर अपना अपना मवेशी चरा रहे थे।इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई।सभी किशोर एक ही जगह छाते के नीचे जमा थे।इस दौरान अचानक ठनका गिरने से पांचों किशोर उसकी चपेट में आ गए।जिससे अजय कुमार रजक की मौके पर मौत हो गई।जबकि मोहन रजक पिता धनुक रजक,शिवम रजक पिता पंकज रजक,विपुल रजक पिता जागो रजक एवं विकास रजक पिता पप्पू रजक घायल हो गए । आस पास रहे लोगों ने घटना उनलोगों के परिजनो को दी।सूचनापाकर परिजन मौके पर पहुंचे।अज...