भागलपुर, जून 28 -- झाझा । निज संवाददाता रेल के सुरक्षित व संरक्षित परिचालन को ले शनिवार को झाझा स्टेशन स्थित रेलवे क्रू लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। पटना के मुख्य लोको निरीक्षक (सीएलआई) धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं झाझा के सीसीसी अभिनव कुमार के सहयोग के बीच परवान चढ़ी उक्त संगोष्ठी का मुख्य ध्येय लोको पायलटों को ट्रेन परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं व बिंदुओं पर सुरक्षा,संरक्षा,सतर्कता व सावधानी सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक करना और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन करना था। संगोष्ठी में रेल परिचालन के क्रम में निर्धारित सुरक्षा,संरक्षा संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। परिचर्चा में जिन पहलुओं पर मुख्य जोर रहा उनमें स्पेड रोकने हेतु बरती जाने वाली सावधानियां,ऑटोमेटिक सिग्नल सेक्शन में ट्रेनों ...