भागलपुर, अगस्त 31 -- जमुई। जमुई के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर 65 वर्षीय सरयू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान शनिवार को निजी क्लीनिक में मौत हो गई। घटना की जानकारी स्वजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर सरयूग यादव के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि सरयूग यादव गांव के समीप ही टहल रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सरयूग यादव की इलाज के दौरान जमुई के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गई। हालांकि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। ट्रक चालक और ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। वही ...