भागलपुर, जुलाई 26 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि शनिवार को सिकंदरा के दर्जनों युवक सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल बाबा धाम देवघर जाने के लिए सिकंदरा से पुजा पाठ कर रवाना हुआ। सर्वप्रथम सभी शिव भक्त पुरानी दुर्गा स्थान पहुंच कर बाबा दुखहरण स्थान में ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया। दुर्गा स्थान स्थित दुखहरण स्थान के समीप दर्जनों युवाओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का पूजा पाठ कर ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ काफिला को निकाला गया। युवाओं कि टौली ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर हम सभी युवा पैदल हि बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे। वही बोल बम जा रहे युवाओं ने गाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया एवं भगवान गणेश की प्रतिमा को भी गाड़ी पर विराजमान कर बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ नाचते व कुदते सिकंदरा पुरानी दुर्गा स...