भागलपुर, सितम्बर 29 -- झाझा,निज संवाददाता सोमवार को माता रानी के पट खुलने के एक दिन पूर्व रविवार को ही झाझा नगर पूरी तरह मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंग गया नजर आया। रविवार को पूरी तरह तरह दुर्गामय नजर आ रहे झाझा की मां वैष्णवी दुर्गा के पंडाल वाले पथ पर मां की भक्ति की शक्ति देखते ही बनती थी। मां के दरबार के आगे पंडाल वाले पथ पर जहां तक भी निगाहें जा पा रही थीं वहां तक सिर्फ और सिर्फ महिला श्रद्धालुओं का ही सैलाब पसरा नजर आ रहा था। लाल साड़ी में सजीं श्रद्धालु महिलाएं आज मानों दुर्गा के ही रूप में नजर आ रही थीं। मौका था झाझा में पहली बार आयोजित दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन का। वैष्णवी दुर्गा मंदिर के महामंत्री सह पूजा समिति के संयोजक प्रभाष कु.बंका की पहल व प्रयास पर मंदिर समिति द्वारा आयोजित उक्त धार्मिक आयोजन के लिए खास तौर पर पानागढ़ व...