भागलपुर, जून 27 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा पुलिस ने कुख्यात दो फरार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जमुई के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुख्यात नक्सली अरबिन्द यादव का निकटतम सहयोगी नक्सली विजय यादव, पिता-रिझन यादव, साकीन भलगोडी तथा श्रीराम यादव, पे० गिरधारी यादव, साकीन छापा, दोनों थाना-झाझा जिला-जमुई अपने घर आया हुआ है। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा को निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में झाझा पुलिस द्वारा नक्सली विजय यादव एवं श्रीराम यादव को गिरफ्तार कर सुलतानगंज (भागलपुर) थाना कांड संख्या-45/11. दिनांक-09.03.2011 धारा-121ए/122/124ए/34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-ए)/35 आर्म्स एक्ट एवं 1...