भागलपुर, अगस्त 4 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के दो स्कूल निदेशकों को रांची में ग्लोबल विज़नरी अवॉर्ड 2025 मिला है। रांची के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित ग्लोबल विज़नरी अवॉर्ड 2025 समारोह में झाझा के दो प्रसिद्ध विद्यालयों के निदेशकों को सम्मानित किया गया।डॉ. सुरेंद्र निराला (निदेशक, झाझा पब्लिक स्कूल) एवं पुरुषोत्तम कुमार (निदेशक, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल) को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल विज़नरी ऑर्गनाइजेशन के निदेशक सचिन कुमार ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। बच्चों को बेहतर विकास के लिए प्रोत्साहित करने हेतु बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीमती ज़रीन खान भी मंच पर स्मृति चिह्न से सम्मानित की। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. सुरेंद्र निराला ने कहा:इस सम्मान का असली...