भागलपुर, अगस्त 25 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा की महिमामयी मां वैष्णवी दुर्गा के शारदीय नवरात्र का महोत्सव काफी धूमधाम के साथ-साथ बीते सालों से भी कहीं अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा। और.....इसके सफल व सुव्यवस्थित संचालन की जिम्मेवारी एक बार फिर से मंदिर समिति के महामंत्री प्रभाष बंका को ही सौंपी गई है। बता दें कि श्री बंका को आगामी नवरात्र महोत्सव का संयोजक मनोनीत किया गया है। उक्त निर्णय श्री श्री १०८ वैष्णवी दुर्गा मंदिर की स्थायी समिति की बैठक में लिया गया है। रविवार की देर शाम मंदिर प्रांगण में आहूत उक्त बैठक खास शारदीय नवरात्र महोत्सव के आयोजन की बावत विचार-विमर्श एवं इस हेतुक आवश्यक प्रारंभिक निर्णय लेने को लेकर हुई थी।अखिलेश्वर प्र.बर्णवाल की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में सर्वप्रथम मंदिर के महामंत्री प्रभाष कुमार बंका द्वारा रखी ग...