भागलपुर, दिसम्बर 2 -- जमुई, निज प्रतिनिधि। जमुई शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक की सड़कें काफी लंबे समय से अतिक्रमण की जद में है। कहीं सड़कों पर वाहन लगा दिया जाता है तो कहीं सड़क से सटा कर दुकान लगाने का कार्य लोगों द्वारा किया जाता है। नए सरकार के गठन के बाद अन्य जिलों की तरह अब जमुई में भी जेसीबी से मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने का आदेश निकाल दिया गया है। डीएम श्री नवीन ने इस आशय का आदेश निकालते हुए सभी सीओ और नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को 10 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया है कि भ्रमण के क्रम पाया गया है कि सड़क के किनारे कहीं दुकान तो कहीं अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे आम नागरिकों को आवागमन करने में काफी कठिनाई होती है। सड़कों पर हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है। यातायात सुगम संचालन करने के लिए जिला प्र...