भागलपुर, दिसम्बर 18 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में नए साल के आगमन से पहले ही हाड़ कंपाती ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। रेडिमेड दुकानदारों ने रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर व गंजी से अपनी-अपनी दुकानों को सजा दिया हैं। मंहगाई के अनुरूप पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ऊनी कपड़े के दाम में 20 से 30 फीसद का उछाल आया है। बीते कुछ दिनों से ठंड का प्रभाव दिनों दिन बढ़ रहा है। शाम ढलते ही वातावरण ठंड के आगोश में समां जाता है। महाराजगंज चौक, कचहरी रोड, पुरानी बाजार, एलआईसी रोड समेत अन्य मुख्य बाजार में हर तरफ ऊनी कपड़ों की दुकानें सज गयीं हैं। स्थायी दुकानों के साथ ही ऊनी कपड़ों के कई फुटपाथी दुकानें बाजार में सज गई हैं। वहीं कई जगहों पर पुराने ऊनी कपड़ों की दुकान लगने से गरीबों को भी स्वेटर व अन्य गर...