भागलपुर, नवम्बर 1 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवादाता जमुई शहर सहित ग्रामीण इलाकों में शनिवार से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को देवोत्थान एकादशी था। धर्मशास्त्र के अनुसार यह सब से मांगलिक दिन माना जाता है । शनिवार को शहर सहित जिले में हर घर भगवान विष्णु यानी साक्षात् नारायण की आराधना किया गया। पंडित मनोहर आचार्य ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के दिन ही भगवान को जगाने के लिए घंटा ध्वनि बजाकर भगवान को जगाया गया था। तबसे आजतक देवोत्थान एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा है। शनिवार को 5 बजे शाम से 11बजे रात्री तक भगवान नारायण की पूजा अर्चना का शुभ मुहूर्त था। 5 बजे शाम से 11 बजे रात्री तक जिले व शहर में धूमधाम से पूजा अर्चना हुआ। घंटा व ताल मृदंग की ध्वनि हर वक्त सुनाई दे रहा था। लग रहा था आज मानो नारायण सचमुच ही हर घर में उतर जायेंगे।...