भागलपुर, जनवरी 28 -- झाझा, नगर संवाददाता। बीएसएफ के जवान का पूरे सैनिक सम्मान के साथ धमना में मंगलवार को अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। धमना निवासी सैनिक जनमजय कुमार पंजाब बॉर्डर पर रामपुर फाजिल्का सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के 19 वीं बटालियन में तैनात थे। मृत सैनिक का शव लेकर झाझा पहुंचे बटालियन के कंपनी कमांडर हेमंत कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही 9 जनवरी को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भटिंडा एम्स में भर्ती कराया गया था। वह 17 दिनों तक जिंदगी व मौत से लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि भले ही सीमा की रक्षा करने में नहीं हारे परंतु जिंदगी और मौत की जंग में वह नहीं जीत सके। उन्होंने बताया कि एम्स में ही उनकी मृत्यु 26 जनवरी के दिन 8:40 पर हो गई। गांव से थोड़ी दूर कटहरा नदी श्मशान घाट में सैनिक जनमजय का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीमा...