भागलपुर, सितम्बर 10 -- झाझा,निज संवाददाता बुधवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी झाझा की ओर स्थानीय अंचल कार्यालय के समक्ष किया गया। माले जिला कमिटी सदस्य रमेश यादव की अगुवाई में पार्टी के लोग व समर्थक अंबेडकर प्रतिमा स्थल से नारा लागाते हुए सब्जी मंडी,थाना,गांधी चौक,पुरानी बाजार,सोहजाना चौक होते हुए अंचल कार्यालय पहुंचकर सभा आयोजित किए। सभा को संबोधित करते हुए माले के प्रखंड सचिव कंचन रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार की ओर से जमाबंदी सुधार का अभियान नहीं बल्कि गरीब उजाड़ो अभियान चलाया जा रहा है। जनता दरबार के नाम पर गरीबों को सिर्फ परेशान किया जाता और फैसला नहीं किया जाता है। मांग की कि फर्जी तरीके से बलियाडीह पंचायत के नरगंजो मौजा व चांय पंचायत के पिपरा मौजा समेत अन्य स्थानों की कथित फर्जी जमाबंदी रद्द की जाय,भूमिहीन परिवारों को 5-5 ...