भागलपुर, फरवरी 12 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा के लोग बाबा-टू-बाबा से एक बार फिर सीधे कनेक्ट होंगे। तात्पर्य यह कि ओघड़दानी बाबा भोलेनाथ के दो ज्योतिर्लिंगों बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ के बीच चला करने वाली 22499/500 वंदे भारत एक्सप्रेस आने वाले दिनों नें अब झाझा को टाटा बाय-बाय करती हुई नहीं,अपितु झाझा के लोगों को भी सफर हेतु लेकर जाती नजर आ सकती है। यह भरोसा जमुई के लोस सांसद अरुण भारती ने दिया है। झाझा के लोगों व विभिन्न संगठनों द्वारा मेनलाइन रूट होकर गुजरने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों की झाझा में स्टॉपेज के साथ झाझा स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प करने समेत रेल संबंधी कई अन्य मुद्दों को ले अपने सांसद को ज्ञापन प्रेषित व फिर स्मारित भी किया था। इसी कड़ी में श्री भारती ने बीते 7 जनवरी को रेलमंत्री को पत्र लिखकर झाझा स...