भागलपुर, दिसम्बर 1 -- जमुई। निज प्रतिनिधि शहर स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय के जमीन पर बने दुकान के आगे नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण कार्य की अनुमति देने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताया है। इस लेकर दुकानदारों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को आवेदन देकर इस कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। ईओ को दिये गये आवेदन में दुकानदार संतोष कुमार, घनश्याम प्रसाद, रंजीत कुमार, संजय कुमार जमुआर, जंग बहादुर सिंह, शशिभूषण सिंह, महेश प्रसाद, सुनील कुमार, अशोक कुमार, किशोरी साह, इंद्रदेव प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, रवीन्द्र नाथ द्विवेदी, राजेश कुमार, बसंत कुमार, अशोक कुमार यादव, मनोज आंनद तथा सुरेश साह ने बताया है कि केन्द्रीय पुस्तकालय के तीनों साइड में सिर्फ दुकान का निर्माण करवाया गया है। वर्तमान में इस जगह पर एक भी आवास नहीं है ...