भागलपुर, जुलाई 31 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत प्रमुख तीनों चौकों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती नजर आ रही है। यातायात विभाग द्वारा तैनात सिपाही जहां ड्यूटी के नाम पर कुर्सी पर पैर पसारकर गप्पें लड़ाते और मोबाइल चलाते दिखते हैं। वहीं आम नागरिक जाम और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चौक-चौराहों पर टोटो चालकों ने मनमाने तरीके से स्टैंड बना लिया है। न तो उन्हें कोई रोकने वाला है और न ही उनके पास वैध कागजात या नंबर प्लेट हैं। चिंता की बात यह है कि कई नाबालिग और बिना लाइसेंसधारी युवक भी टोटो और टेंपो चलाते नजर आते हैं। बुधवार को कचहरी चौक पर 5 मिनट टोटो की चेकिंग हुई करें 10 12 टोटो पकड़ कर परिवहन कार्यालय लाया गया और से जुर्माना लगाया गया हर चौक चौराहों पर टोटो की टोटो, टेंपो और मोटर...