भागलपुर, जुलाई 28 -- झाझा, नगर संवाददाता जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन सोमवार को छापा धपरी-तेलियाडीह चौक पर संपन्न हुआ। जन सुराज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव एवं झाझा विधानसभा के लिए जन सुराज पार्टी का संभावित प्रत्याशी के द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग जन सुराज के विचारों को सुनने आए। सभा को संबोधित करते हुए धर्मदेव यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में आज तक विकास कभी मुद्दा हीै नहीं रहा। इसके चलते बिहार में रोज Rs.100 कमाने के लिए भी रोजगार का अवसर नहीं है, शिक्षा व्यवस्था प्रायः ध्वस्त है,खेती पेट पालने में सक्षम नहीं है, बुजुर्गों और महिलाओं की हालत दयनीय है। धर्मदेव ने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीति के चलते बिहार का विकास ठहर गया है । इसे तेज गति देने के लिए...