भागलपुर, सितम्बर 1 -- जमुई। जनसुराज का पोस्टर लगे वाहन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। पार्टी का स्टिकर लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने वाले शराब तस्करों की साज़िश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जिले के उत्पाद विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी है। जमुई के डुमरी चेकपोस्ट से खदेड़ते हुए सोनो- चरकापत्थर मार्ग पर घुटवे गांव के पास उक्त संदिग्ध कार को पुलिस ने पकड़ लिया। कार से 354 बोतल विदेशी शराब (करीब 155.250 लीटर) बरामद हुई। हालांकि मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गया। उत्पाद पुलिस ने बताया कि झारखंड से यह खेप शेखपुरा ले जाई जा रही थी। पुलिस को शक था कि तस्कर कार में राजनीतिक संगठन का पोस्टर लगाकर कार्रवाई से बच निकलेंगे। लेकिन उत्पाद पुलिस की टीम ने वाहन को जप्त कर लिया। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि का...