भागलपुर, जुलाई 11 -- जमुई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में 'भारत में जनसंख्या स्थिरीकरण और आर्थिक विकास' विषय पर व्याख्यान हॉल में एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने की। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में प्रो.गौरी शंकर पासवान ने कहा कि हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि और जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना। उन्होंने कहा कि संतुलित आर्थिक विकास के लिए जनसंख्या सस्थिरीकरण आवश्यक है. जनसंख्या स्तरीकरण का तात्पर्य है जनसंख्या वृद्धि दर को इस स्तर पर जाना, जहां जन्म दर और मृत्यु दर के बीच संतुलन बना रहे.जनसंख्या स्तरीकरण भारत के सतत विकास, संसाधनों के संरक्षण...