भागलपुर, जून 9 -- झाझा,निज संवाददाता ध्यान रहे कि इस सोमवार के पूर्व अभी पिछले सोमवार की सुबह भी एक अन्य ट्रक ने गांव के रामकिशुन ठाकुर (51) नामक एक सायकिल सवार को धपरी मोड़-पांडेयडीह सड़क पर इसी शैर गांव में ठोकर मार कर घायल कर दिया। घटना में सायकिल सवार का पैर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उस वक्त भी गुस्साए ग्रामीणों ने बालू घाट की ओर जाती कुल चार ट्रकों के शीशे तोड़ डाले थे। हालांकि उस घटना से संबंधित दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन जाने से थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था। वैसे,बीते हफ्ते की घटना के वक्त मौके पर मिले कई ग्रामीणों ने बताया था कि बालू लोडिंग को जाते व लोड करके आने वाले भारी वाहनों के चालकों द्वारा घनी बस्तियों वाले उक्त ग्रामीण पथ पर भी लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी हांकने के कारण हर घड़ी हादसे की संभावना बनी रहती है...