भागलपुर, अक्टूबर 6 -- चन्द्रमंडीह, निस। जीविका दीदियों क़ो स्वरोजगार के लिए मिली दस दस हजार रूपये की निकासी हैतू बैंको एवं सभी सिएसपी में लम्बी कतारें देखी गयी। भारतीय स्टेट बैंक एवं बिहार ग्रामीण बैंक की चकाई शाखा के पास लगी भीड़ के कारण कुछ देर के लिए चकाई बाजार की मुख्य पक्की सड़क पर जाम लग गयी थी वहीं बिभिन्न बैंको का लिंक फैल रहने के कारण जीविका दीदियों क़ो इस सीएसपी से उस सिएसपी में भाग दौड़ करते देखा गया ।रविवार क़ो बैंक बंद रहने के कारण सोमवार क़ो बैंक खुलते हीं ग्राहकों की लम्बी कतार लगने लगी। वहीं सुरक्षा ब्यवस्था क़ो लेकर चकाई थाने की पुलिस अलर्ट मूड में देखी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...