भागलपुर, जुलाई 7 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जमुई ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक लखनपुर गांव में मंडल अध्यक्ष जनार्दन मंडल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, मंडल प्रभारी गोपाल कृष्ण जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह एवं सोनेलाल पासवान उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रेयसी सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का सत्यापन कराया जा रहा है लेकिन विपक्ष यह भ्रम फैलाने का काम कर रही है कि भाजपा सरकार गरीबों का नाम एक साजिश के तहत मतदाता सूची से हटाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसा अफवाह लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है जबकि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदाता सूची में किसी व्यक...