भागलपुर, जनवरी 28 -- झाझा,निज संवाददाता। झाझा स्थित श्री कृष्ण गोशाला की प्रबंध समिति द्वारा गोशाला को नियमित व सतत रूप से सहयोग करते हुए गोशाला की आर्थिक सेहत को समृद्धि देने वाले गौरव गुटगुटिया को सम्मानित किया गया है। गोशाला की ओर से गोशाला के स्थायी दाता गौरव को गणतंत्र दिवस के गौरवशाली दिवस पर नप के मुख्य पार्षद संजय कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद गोशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व सचिव सोनू बर्णवाल ने गौरव के गऊओं के प्रति प्रेम व लगाव तथा गोशाला के प्रति उदारता को रेखांकित करते हुए बताया कि गौरव गुटगुटिया पिछले एक साल से श्री कृष्ण गौशाला झाझा में रह रही गाय माताओं के चारा हेतु लगातार 20 हजार रुपए प्रति माह अर्थदान करते आ रहे हैं। जबकि इसके पूर्व गोशाला के पुनर्जीवन के वक्त भी उन्होंने गऊओं के समुचित रख-रखा...