भागलपुर, सितम्बर 27 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता गूगल डे के अवसर पर 'गूगल @: 27 वर्ष जिज्ञासा से ज्ञान तक अद्भुत सफर' पर एक परिचर्चा में केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इतना ही नहीं यह ज्ञान और संवाद का सेतु भी है। गूगल @ 27: जिज्ञासा से ज्ञान व संवाद तक का सफर अद्भुत है। आज गूगल का 27 वां जन्म दिवस है। गौरतलब है कि गूगल का जन्म आज ही के दिन 1998 में हुआ था, परंतु 27 सितंबर को गूगल कंपनी द्वारा गूगल डे मनाया जाता आ रहा है। लैरी पेज (अमेरिका) सरगोई ब्रिन (रूस) गूगल के संस्थापक और आविष्कारक हैं. उन्होंने ही गूगल की आधारशिला रखी है। गूगल ज्ञान और सूचना की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। यह तकनीक और मानवता, ज्ञान और संवाद के बीच एक सेतु ह...