भागलपुर, अगस्त 16 -- गिद्धौर । निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयी बच्चों ने देशभक्ति के रस से उपस्थित अभिभावकों को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चो ने देश भक्ति के भाषण व गीत से उपस्थित अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं 'ओ देश मेरे......, सारे जहां से अच्छा, देश रंगीला......, 'हर करम अपना करेगें ए वतन तेरे लिए, तेरी मिट्टी में मिल ..., देश रंगीला.... का चरित्र चित्रण को विद्यालयी छात्र छात्रा के द्वारा शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। वहीं समारोह के दौरान विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा से जुड़े विषयों पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने कार्यक्...