भागलपुर, नवम्बर 20 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के भंवरवा पुल के निकट ई. रिक्शा और ऑटो के टक्कर में वृद्ध समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान करनी देवी, सुनील कुमार के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि सुनील मांझी टोटो रिक्शा पर सवार अपनी माता करनी देवी, पुत्र सत्यम कुमार एवं वृद्ध पिता के साथ गिद्धौर की ओर आ रहा था कि इसी क्रम में टोटो एवं टेंपो वाहन की टक्कर हो गयी जिसके वजह से यह घटना घटी। घटना को लेकर सुनील मांझी ने बताया कि उनके पिता, मां और बेटा ई. रिक्शा से गिद्धौर जा रहे थे। भंवरा पुल के पास एक तेज रफ्तार ऑटो वाहन चालक ने बेकाबू हो ई रिक्शा में टकरा मार दिया। जिससे उनके सिर और शर...